किसान कार्यशाला
रसायन मुक्त कृषि से कर्ज मुक्त किसान की ओर
धान की खेती सीखें
चन्द्रभान जी
मोबाइल नंबर : 9761466410
🌴🌴 बासमतीधान या सामान्य धानकी खेती🌴🌴

🌴धान की खेती के लिए महत्वपूर्ण बिंदु🌴

बीज का उचित चुनाव प्रमाणित प्रजातियों का ही चुनाव करें और बीज उपचार अवश्य करें बीज को भू प्रहरी कल्चर से अथवा कार्बनडाजिम 2 ग्राम प्रति किलो बीज के अनुसार अथवा 5 ग्राम tricodarma फफूंदी नाशक से अवश्य करें! बीज को नमक के घोल वाले पानी में डालकर जो बीज ऊपर तैर जाएं उनको निकाल कर बाहर कर दें इसके बाद बीजों को अच्छे से साफ पानी से धुल कर ही उपचारित करें! 12 से 24 घंटे तक पानी में भिगोकर रखें इसके बाद जुट के बोरे में भरकर छाया में रख दें और समय-समय पर उसे पर पानी छिड़कते रहे 24 से 36 घंटे तक रखें जब तक की उसमें अंकुरण ना हो जाए!

1 किग्रा बीज को 25 वर्ग मीटर स्थान देना चाहिए

पौध साला को अच्छे से लेजर लेबरल द्वारा समतल करके मई के महीने में तैयार कर लें संभव हो तो छोटी-छोटी क्यारी बना लें क्यारी के दोनों और नाली अवश्य होनी चाहिए जिससे पानी का निकास हो सके!

नर्सरी को हमेशा शाम के समय ही डालें सुबह जो पानी बच जाए उसको निकाल कर बाहर कर दें!!

नर्सरी उखाड़ने से पहले शाम को पौधशाला में पानी भरते हैं उखड़ी हुई नर्सरी को भू प्रहरी अथवा कार्बनडाज़िम उपचारित अवश्य करें!

तैयार नर्सरी 20 से 25 दिन का ही प्रयोग करें! और खेत को लेजर लेबलर द्वारा समतल खेत मई जून महीने में करके हरी खाद की बुबाई जिसमें सनई लोबिया ढेचा मूंग आदि बोकर रूपाई के समय पानी भरकर पडलिंग कर दें !

लांटेशन करते वक्त नर्सरी को 1 इंच से गहरा ना लगे इससे अधिक गहरी नर्सरी लगाने से उत्पादन में कमी आती है 20/20 सेंटीमीटर का ग्राफ लेकर ही रूपाई लाइनों में करें!8- बची हुई नर्सरी को पौधशाला से अलग कर दें!

उर्वरकों का प्रयोग किसान कार्यशाला की गाइडलाइन में करें और मिट्टी की जांच अवश्य करके करें यूरिया का प्रयोग बाल निकलने के पहले ही कर लें

रूपाई के 15 दिन बाद खेत में पानी भरकर पाटा अवश्य लगाऐ इससे धान में अधिक फुटाव होता है!

खेत में लगातार पानी भरकर ना रखें और घास व खरपतवार ना होने दें मेड़ो की सफाई रखें!

बीमार पौधों कोखेत से निकलकर नष्ट करदें!

कल्ले निकलते समय और बालिया बनते समय खेत में पानी बनाए रखें!

रसायनों का प्रयोग किसी की गाइडलाइन में ही करें बाली निकलने के बाद कोई रसायन का स्प्रे ना करें और रसायनों का गोल सही मात्रा में ही बनाएं अपनी तरफ से कोई मात्रा ना बढ़ाएं पानी की पूरी मात्रा प्रयोग करें!

फसल पकने पर जमीन की सतह से 6 से 8 इंच ऊपर से कटाई करनी चाहिए कटाई करते वक्त फसल का ढेर ना लगाऐ उसको एक समान पतली सतह बनाएं!

धान को अच्छे से साफ करके ही बिक्री के लिए ले जाएं और इसका भंडारण जूट के बैगो में ही करें!

Contact

Rahul Jawan : 7643078999

Ganesh kisan : 7632978999

Raj Kapoor Kisan : 7541078999

Office : 7541978999

Accounts : 7033278999

Social Media

नोट: अनुवाद के दौरान त्रुटियाँ हो सकती हैं, कृपया अपने क्षेत्र में इन तकनीकों को लागू करने से पहले हमारे प्रतिनिधियों से बात करें।
corollary kisan logo
© Corollary Kisan Pvt. Ltd. All rights reserved.
Trademarks are the property of their respective owners.Protected under trademark law.