किसान कार्यशाला
रसायन मुक्त कृषि से कर्ज मुक्त किसान की ओर
केला खेती सीखें
गणेश किसान, बनाना फर्टीगेशन शेड्यूल
मोबाइल नंबर : 9284791567
Ck G9 केला प्लांट गाइड लाइन 🌱🌱 पौध CK G9 प्लान्टेसन के पहले दिन से 60 वे दिन तक।

पौध लगने से 15 दिन पहिले बेड बनाकर ड्रिप लाइन बिछाकर खेत को गीला करना है । खेत के चारो तरफ़ 🎋गन्ना घास लगा देना है।

मिश्रण

सिंगल सुपर फॉस्फेट 200 kg + पका हुआ गोबर खाद 300 kg + निंबोली pend 40 kg + कालिका चुना 6 kg + सल्फर। 2 kg + नीला थोता 1 kg

मित्र फंगस

*ड्रिप चालू करने के बाद 🌱पौध लगाने से 3 दिन पहिले। 100 लीटर भू प्रहरी और 100 लीटर भू मित्र कल्चर चलना चाहिए या पौधे लगे की जगह पर 100 –100 ML डालना है

A)🌱 पौधे को लगाते समय , कीचड़ तैयार किया जाता है जिसमे पौधे रखना है , जिस पानी से कीचड़ बनेगा उसमे कुछ सामग्री ।

*200 लीटर पानी (100ml भू प्रहरी कल्चर + 100ml भू मित्र)

B) केला 🌱पौध लगाने के बाद 1000 पौध के लिए ।
1) केला पौध 🌱 ड्रेंचिंग 1st पौधा लगाने के 2 रे दिन पौधे के तने के पास

( 200litr पानी + 20kg - ताजा गोबर + 2kg - गुड + 200gm -hdl Protain + 200gm potassium humet)

2) 🌱पौध ड्रेंचिंग 2 पौधा लगाने के 5 वे दिन गोल रिंग बनाकर तने 4 इंच दूर

( 200litr पानी + 13:40:13 3kg + 300gm Kela Guru Drinching )

3) 🌱पौध ड्रेंचिंग 3 पौधा लगाने के 12 वे दिन गोल रिंग बनाकर तने 4 इंच दुर

( 200litr पानी + 2kg केल्सियम नाइट्रेड + 2kg 13 0 45 + 200Gm बोरॉन + 100gm Zink )

4)🌱 पौध ड्रेंचिंग 4 पौधा लगाने के 17 वे दिन गोल रिंग बनाकर तने पर नही

( 200litr पानी + 3kg 12 61 00 + 2kg 0 0 50 + 300gm Kela Guru Drinching + 100 ml bhu prahari )

5) 🌱पौध ड्रेंचिंग 5 पौधा लगाने के 22 वे दिन गोल रिंग बनाकर तने पर नही

( 200litr पानी + 25kg ताजा गोबर + 200gm hdl Protein Powder + 200gm केला गुरु + 3kg गुड़ Gurgary)

6) 🌱पौध स्प्रे पौधा लगाने के 23 वे दिन केवल स्प्रे

( 200litr पानी + 3kg 19:19:19 + 1kg magnesium sulphate + 200ml Kela Green Guru )

(अगर ठंडी है. तो CKS मे बात करनी है)
7)पौध स्प्रे 🌱पौधा लगाने के 27 वे दिन केवल स्प्रे

( 200 लीटर पानी + 2kg Calcium nitrate + 100 gm hdl Protein Powder + 100gm hdl mix mix Nutrition 5. 50gm Boron )

C) 🌱पौध प्लान्टेसन 23 दिन बाद से 60वे दिन तक
C.1 प्रति 1000 पौधे 🌱केले के लिए, पौध लगने से 23 दिन बाद से 60 वे दिन तक हर 7-7दिन में एक बार ड्रेंचिंग,या ड्रिप एप्लिकेशन पौधे से दूर 6 इंच गोल रिंग बनाकर । अगर बजट है तो 5-5 दिन में ड्रेंचिंग 🌱 या ड्रिप से देना ही है । इससे अपको आने वाली बनाना एल्ड में बेहतर रिज़ल्ट मिलेगा।

(200 लीटर पानी + [ 12.32.16 6kg या 24 24 00 6kg] + पोटाश 6kg + यूरिया 3 kg + फास्फोरिक एसिड 1kg + potasium humet 100gm + Potassium fulvet 50gm + Magnesium sulphate 1kg

C.2 हर 30-30 दिन में प्रति 1000 पौधे

(200 लीटर पानी + 100 ml bhu prahari &100 ml bhu Mitra + 100 gm hdl Protein Powder + 100gm hdl mix Nutrition ) , रति पौध 200 ml ड्रेंचिंग🫗🌱 डायरेक्ट तने पर पौधे के जड़ो में ।

C.3 हर 30-30 दिन में 1 बार

(200 लीटर पानी + ताजा गोबर - 10kg + गोमूत्र - 5litr + गुड़ - 2kg + मेड की मिट्टी - 3kg)

200 लीटर घोल बनाने के 48 घंटे के बाद 7 दिन के अंदर कभी भी प्रति पौध 200ml पर प्लांट पे पौधे के🫗🌱 पास
दिन बेसल डोज बनाकर देना है। भट्टी खाद बनाकर देना है

(12 32 16 40kg + पोटाश 30kg + मैग्निशियम 03 kg + फास्फोरिक एसिड 02Ltr + potassium humet 500gm + potassium fulvet 100gm + सरसो की खली। 3kg + पुरानी गोबर खाद। 300kg + भू मित्र कल्चर 5 लीटर ) #इसका पूरा मिश्रण बनाकर 8 दिन ढक कर रखना है . और तीसरे दिन इसकी हवा पलट करके इसका मिश्रण फिर से एक बार मिलाकर ढक कर रखना है. हर बेसलडोस बनाते समय यह किसान को ध्यान रखना है.और 35 वे दिन पानी लगाकर बेसल डोज भरना है. (यह मिश्रण 30 वे दिन में ही बनाने की शुरुआत करनी है ) केला प्लांटेशन के बाद 🫗पाणी प्रबन्धन बहुत ही मायने रखता है. इस लिए किसान अपने पाणी देनी की प्रणाली को अपने मट्टी की योग्यता अनुसार

Contact

Rahul Jawan : 7643078999

Ganesh kisan : 7632978999

Raj Kapoor Kisan : 7541078999

Office : 7541978999

Accounts : 7033278999

Social Media

नोट: अनुवाद के दौरान त्रुटियाँ हो सकती हैं, कृपया अपने क्षेत्र में इन तकनीकों को लागू करने से पहले हमारे प्रतिनिधियों से बात करें।
corollary kisan logo
© Corollary Kisan Pvt. Ltd. All rights reserved.
Trademarks are the property of their respective owners.Protected under trademark law.